मुंगेर में गन फैक्ट्री का बड़ा खुलासा, 13 पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर में गन फैक्ट्री का बड़ा खुलासा, 13 पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

MUNGER : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस लगातार नकेल कसने की कोशिश में जुटी हुई है. मुंगेर डीआईजी मनु महाराज ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हथियार की फैक्ट्री का खुलासा किया. पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 13 अर्धनिर्मित पिस्टल और 15 कारतूस के साथ 5 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने हथियार बनाने के उपकरण भी जब्त किया. 


घटना जिले के धरहरा थाना इलाके की है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक हथियार की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. डीआईजी मनु महाराज के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने छापेमारी करते हुए 13 अर्धनिर्मित पिस्टल और 15 कारतूस के साथ 5 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. साथ ही भारी मात्रा में हथियार का उपकरण और अन्य समान जब्त किये है. इससे पहले भी डीआईजी मनु महराज के नेतृत्व में हथियार तस्करों के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान में पुलिस ने 29 दोनाली बंदूक, दो राइफल, 519 जिंदा कारतूस और एक बेवलीस्कॉट का रिवॉल्वर बरामद किया था. 



डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस ने कुछ हथियार और कारतूस के साथ कई तस्करों और अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस लगातार हथियार तस्करों के खिलाफ वर्क आउट कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने हथियार के साथ कुछ तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों और तस्करों की निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रही है.