अपराधियों का दुस्साहस, पुलिस लाइन में स्थित ATM तोड़ा, पुलिस को देख पैसा लिए बिना ही हो गए फरार

1st Bihar Published by: saif ali Updated Wed, 15 Jan 2020 11:39:21 AM IST

अपराधियों का दुस्साहस, पुलिस लाइन में स्थित ATM तोड़ा, पुलिस को देख पैसा लिए बिना ही हो गए फरार

- फ़ोटो

MUNGER: मुंगेर के अति सुरक्षित माने जाने वाले पुलिस लाइन में स्थित स्टेट बैंक के ATM में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने लूटने का प्रयास करते हुए तोड़फोड़ किया. लेकिन पुलिस को देख अपराधी पैसे लिए बिना ही मौके से फरार हो गए. 

एक तरफ जहां पुलिस सुरक्षा के दावे कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी उनके नाक के निचे ही वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े होते हैं.

घटना मंगलवार रात 12 बजे की है, जब अपराधियों ने एटीएम में घुस कर पहले सीसीटीवी की तार को काटा और उसे तोड़ने का प्रयास किया. तभी पुलिस लाइन में मौके पर ड्यूटी कर रहे पुलिस वाले आवाज सुनकर साथी जवान के साथ मौके पर पहुंचे पर तब तक अंधेरा और कोहरे का फायदा उठाकर अपराधी भाग गए.