MUNGER : लोकसभा चुनाव 2019 में 1 लाख 85 हज़ार वोट से जीत हासिल कर मुंगेर लोकसभा के सांसद बने राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आज पहली बार मुंगेर में आम लोगों के बीच पहुंच कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.
इस बाबात जदयू जिलाध्यक्ष संतोष साहनी ने बताया कि सांसद 09 जनवरी को जनता के बीच पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सुन उनका तत्काल निबटारा करेंगे. सांसद के तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे दलहट्टा बासमती भवन, 11:20 बजे वार्ड नम्बर 05 कालीस्थान निषाद टोला, 11:40 बजे वार्ड नम्बर 09 दुर्गा स्थान तीन बटिया वासुदेवपुर, दिन में 12 बजे वार्ड नम्बर 08 चैती दुर्गा स्थान मोगल बाजार, 12:20 बजे नीतिबाग, 12:40 बजे वार्ड 17 माधोपुर दुर्गास्थान, दिन के 2:15 बजे वार्ड नम्बर 29 में सामुदायिक भवन लल्लूपोखर घोषी टोला, 2:45 बजे वार्ड नम्बर 41 भगवती स्थान चन्दनबाग नया टोला और आखिर में दिन के सवा तीन बजे वार्ड नम्बर 31 बजरंगबली स्थान, निषाद टोला लल्लूपोखर में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.
बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में शामिल होने सांसद ललन सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री शैलेश कुमार सहित कई विभाग के सचिव नीतीश कुमार के साथ मुंगेर पहुंचे हैं.