सांसद पर यौन शोषण का केस दर्ज, आरोप लगाने वाली महिला उनकी ही गैस एजेंसी में करती है काम

1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Dec 2020 11:35:53 AM IST

सांसद पर यौन शोषण का केस दर्ज, आरोप लगाने वाली महिला उनकी ही गैस एजेंसी में करती है काम

- फ़ोटो

MUMBAI:  शिवसेना के सांसद राजेंद्र गावित के खिलाफ एक महिला ने यौन शोषणा का आरोप लगाया है. महिला सांसद के गैस एजेंसी में ही काम करती है.  उसने आरोप लगाया है कि उन्होंने भरोसा में रखकर मेरे साथ गलत काम किया है. 

भरोसे का उठाया फायदा

महिला ठाणे के मीरा रोड़ इलाके की रहने वाली है. उसने 11 दिसंबर को नया नगर थाना में केस दर्ज कराया है. महिला ने आरोप लगाया है कि वह उनकी ही गैस एजेंसी में काम करती है. उसने भरोसे का गलत फायदा उठाकर सांसद ने यौन शोषण किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

छवि खराब करने की कोशिश

महिला के आरोपों के बाद सांसद ने सफाई दी है. सांसद ने कहा कि शिकायत में कोई सच्चाई नहीं है और यह उनकी छवि खराब करने का प्रयास है. सांसद ने आरोप लगाया कि महिला ने एजेंसी से पैसों का गबन किया था, जिसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया. अब वह इसका बदला लेने के लिए झूठे आरोप लगा रही है. सांसद 2019 में शिवसेना के किट पर पालघर से सांसद हैं.