मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, एक रनवे पर दो एयरक्राफ्ट, एयर ट्रैफिक कंट्रोल के अधिकारी सस्पेंड

मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, एक रनवे पर दो एयरक्राफ्ट, एयर ट्रैफिक कंट्रोल के अधिकारी सस्पेंड

DESK: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक ही रनवे पर एक साथ 2 एयरक्राफ्ट आ गये। जब इंडिगो की फ्लाइट लैंड कर रही थी तभी उसके ठीक आगे एअर इंडिया की फ्लाइट भी टेकऑफ करने लगी। हालांकि इस दौरान दोनों फ्लाइट एक दूसरे से टकराने से बाल-बाल बच गये और बड़ा हादसा होने से बच गया। 


एक साथ 2 एयरक्रॉफ्ट के रनवे पर आने का वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस मामले में एयर ट्रैफिक कंट्रोल के ATCO को सस्पेंड कर दिया गया है। वही मामले की जांच शुरू की गई है। चर्चा यह हो रही है कि यदि एअर इंडिया और इंडिगो की रफ्तार कम रहती तो बड़ा हादसा हो सकता था। 


बताया जाता है कि इंडिगो की फ्लाइट (5053) इंदौर से मुंबई भाया दिल्ली जा रही थी। मुंबई में लैंडिंग के वक्त ही एअर इंडिया की विमान (AI657) तिरुवनंतपुरम जा रही थी। दोनों विमान एक ही रनवे पर लैंडिंग और टेकऑफ कर रही थी। टेकऑफ कर रहे एअर इंडिया की फ्लाइट ने काफी स्पीड पकड़ ली। वही इंडिगो की फ्लाइट रनवे पर उतरने की तैयारी में थी। दोनों फ्लाइट के पायलट को एक-दूसरे के रनवे पर होने की जानकारी नहीं थी। यदि दोनों की स्पीड स्लो होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।