मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार में एक दिन का राजकीय शोक, नीतीश सरकार ने की घोषणा

मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार में एक दिन का राजकीय शोक, नीतीश सरकार ने की घोषणा

PATNA : यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में नेताजी ने अंतिम सांस ली। दिवंगत मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार के सभी दलों के नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।


बता दें दि पिछले दिनों अचानक तबीयत बिगड़ने पर मुलायम सिंह यादव को एक अक्टूबर को आईसीयू में शिफ्ट कराया गया था। उस वक्त सपा संरक्षक का ऑक्सीजन लेवर नीचे आने लगा था। इसके अलावा उन्हें यूरिन संक्रमण, चेस्ट इंफेक्शन और सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी। गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों का पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था। उन्हें 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. मुलायम सिंह यादव ने सोमवार की सुबह 8.16 बजे आखिरी सांस ली।


यूपी की योगी सरकार ने पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिनों के राजकीय शोक का एलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है। नेताजी के निधन से बिहार के राजनीतिक गलियारे में भी शोक की लहर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव समेत सत्ता और विपक्ष के सभी नेताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। बिहार सरकार ने उनके निधन पर आज एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया है।