मुखिया पति पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में जहानाबाद से PMCH रेफर

मुखिया पति पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में जहानाबाद से PMCH रेफर

JEHANABAD: बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। अपराधी कब किस पर हमला कर दे यह कहना मुश्किल है। ताजा मामला जहानाबाद से निकलकर सामने आ रही है जहां मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के शाइस्ताबाद पंचायत की मुखिया सरिता देवी के पति विजय चौधरी पर पहले से घात लगाए हमलावरो ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। 


प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए  पीएमसीएच रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार अपने पंचायत शाइस्ताबाद के पेवता गांव में लोगों से मिलकर वो लौट रहे थे तभी पेवता गांव से मुख्य सड़क पर आने के बीच में पहले से घात लगाए हमलावरों ने मुखिया पति विजय चौधरी पर लाठी डंडे से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये। 


मुखिया पति वहीं अचेतावस्था में सड़क किनारे गिरा रहा तभी सड़क से गुजर रहे लोगों ने मुखिया पति को इलाज के लिए स्थानीय क्लीनिक में ले गये जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। हालांकि इस घटना को अंजाम देने वाले कौन लोग थे और क्या उनकी मनसा थी यह अभी पता नहीं चल पाया है। इस घटना की जानकारी स्थानीय ओकरी थाना की पुलिस को मिली तो  पेवता गांव पहुंचकर पुलिस हमलावरों का पता करने में जुट गयी।