1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 18 Feb 2023 07:48:48 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी महाशिवरात्रि के अवसर पर औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड स्थित केरका पंचायत के कजराई में शिवमंदिर की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में शामिल हुए और पूजा अर्चना की।
इस मौके पर मुकेश सहनी ने विधिवत तरीके से महादेव की पूजा अर्चना की तथा इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित भी किया। मुकेश सहनी ने महाशिवरात्रि के अवसर अवसर पर महादेव से देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए मंगलकामना भी की।
मुकेश सहनी ने कहा कि भगवान की भक्ति से हमें बेहतर करने की शक्ति मिलती है। मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है कि मैं समाज के प्रति अपने दायित्व को बेहतर तरीके से निभा सकूं। मुकेश सहनी ने लोगों से यह भी कहा कि वह अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें क्योंकि शिक्षित होकर ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है। इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
