PATNA: वीआईपी चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की पिछले दिनों बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद बिहार सरकार के गृह विभाग ने मुकेश सहनी के जान पर खतरे को देखते हुए उन्हें वाई प्लस की सुरक्षा उपलब्ध कराने की अनुशंसा की थी लेकिन सरकार की अनुशंसा के बावजूद सहनी की सुरक्षा अभी तक नहीं बढ़ाई गई है।
दरअसल, गृह विभाग के उप सचिव नवीन चंद्र ने बिहार के डीजीपी को पत्र लिखकर मुकेश सहनी की सुरक्षा बढ़ाने को कहा था। सरकार के आदेश पर गृह विभाग ने बीते 14 अगस्त को ही मुकेश सहनी को वाई प्लस श्रेणि की सुरक्षा उपलब्ध कराने की अनुशंसा कर दी थी लेकिन अधिसूचना जारी करने के करीब डेढ़ महीने बाद भी सहनी को वाई प्लस कटेगरी की सुरक्षा नहीं मिल सकी है।
दरभंगा में पिछले दिनों अपने पिता की हत्या के बाद पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने गृह विभाग को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के जान के ख़तरे को देखते हुए गृह विभाग ने Y प्लस की सुरक्षा देने की अनुशंसा पिछले महीने ही पुलिस मुख्यालय से की थी लेकिन अब तक इस पर पुलिस मुख्यालय ने कोई निर्णय नहीं लिया।
उधर, इसको लेकर VIP पार्टी ने चिंता जताई है। VIP के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा है कि बिहार सरकार सुरक्षा प्रदान करने में भेदभाव कर रही है। जब हमारे नेता के जान के ख़तरे को देखते हुए गृह विभाग ने Y प्लस की सुरक्षा नियम अनुसार देने की अनुशंसा की तो सुरक्षा देने में देरी क्यों की जा रही है? यह समझ से परे है।