सहनी के साथ कौन सा गुल खिलाना चाहते हैं मांझी? दोनों की मुलाकात से NDA में बढ़ी हलचल

सहनी के साथ कौन सा गुल खिलाना चाहते हैं मांझी? दोनों की मुलाकात से NDA में बढ़ी हलचल

PATNA : कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में लॉकडाउन चल रहा है. लेकिन इस बीच एनडीए में शामिल दो प्रमुख सहयोगी दलों के नेताओं की मुलाकात ने एनडीए के अंदर सरगर्मी बढ़ा दी है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से आज नीतीश कैबिनेट के मंत्री और वीआईपी के नेता मुकेश साहनी ने मुलाकात की है. सहनी और मांझी की यह मुलाकात तो बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.


हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि कोरोना का हाल में एक तरफ जहां तमाम राजनीतिक गतिविधियां ठप हैं. वहीं मांझी ने अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी 2 जून को बुला रखी है. वर्चुअल मोड में मांझी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा करने वाले हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के ठीक 2 दिन पहले मांझी और सहनी की मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.


पिछले दिनों राज्यपाल कोटे से एमएलसी के मनोनयन में जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी की पार्टी को बीजेपी जेडीयू नेता जी नहीं दी थी. इन दोनों की तरफ से राज्यपाल कोटे वाले मनाने में एक-एक सीट की मांग रखी गई थी. लेकिन दोनों बड़े घटक दलों ने मांझी और सहनी को तवज्जो नहीं दी. अब ऐसे में सहनी और मांझी की मुलाकात क्या गुल खिलाएगी, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं.