1st Bihar Published by: Updated Sun, 17 Jan 2021 11:47:35 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : खरवास गुजर जाने के बावजूद बिहार के नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार नहीं हो सका है, लेकिन अब घटक दलों के बीच सियासी दांव पर जरूर देखने को मिल रहा है. वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी को विधान परिषद उप चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने की खबरें आ रही थी. लेकिन उनकी पार्टी ने यह साफ कर दिया है कि मुकेश सहनी उप चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनेंगे. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने कहा है कि मुकेश सहनी पूरे टाइम के लिए विधान परिषद जाएंगे ना की किसी अल्पकालिक सीट पर.
बीजेपी की तरफ से विधान परिषद भेजे जाने के ऑफर को मुकेश सहनी ने ठुकरा दिया है. आपको बता दें कि विधान परिषद की 2 सीटें खाली होने के बाद उस पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं.
बीजेपी ने एक सीट पर शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि दूसरे पर मुकेश सहनी को उम्मीदवार बनाए जाने की खबरें आ रही थी. सुशील मोदी और विनोद नारायण झा जिन सीटों पर विधान परिषद के सदस्य थे. उन्हीं सीटों के लिए उपचुनाव कराए जा रहे हैं. सुशील कुमार मोदी अब राज्यसभा जा चुके हैं, जबकि विनोद नारायण झा विधानसभा चुनाव जीतकर दूसरे सदन के सदस्य हो गए हैं