PATNA: सीएम नीतीश कुमार समेत उनके मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों ने अपने 2020 के अंतिम दिन यानी गुरुवार को अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी. इसमें सबसे अमीर मंत्री मुकेश सहनी हैं.
पहली बार बने हैं मंत्री
बिहार सरकार में पहली बार मंत्री बने मुकेश सहनी और उनकी पत्नी की मुंबई में 18 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. वह नीतीश कुमार की कैबिनेट के सबसे अधिक संपत्ति वाले मंत्री हैं.उनकी संपत्ति के बारे में बता की जाए तो उनके बैंक खातों में 23.63 लाख जमा हैं. बांड और शेयर में 78.80 लाख लगा रखा है. इसके अतिरिक्त अन्य वित्तीय संस्थाओं में 14 लाख से अधिक का निवेश है. कैश 45,500 जबकि पत्नी के पास 25 हजार रुपए हैं.
10 करोड़ रुपए का घर
मुकेश सहनी का कीमती संपत्ति सबसे अधिक मुंबई में हैं. मुंबई में इनके पास तीन संपत्तियां हैं. जिनकी कीमत 7.47 करोड़ हैं. मुम्बई में इनके पास 9.60 करोड़ का एक घर भी है. पत्नी के पास भी मुम्बई में एक घर/फ्लैट है, जिसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपए है. पत्नी के पास 450 ग्राम सोना, जबकि मुकेश सहनी के पास 112 ग्राम का गोल्ड है. इतनी संपत्ति होने के बाद भी इनकी पत्नी पर सवा करोड़ से अधिक का लोन है.