मुकेश अंबानी हाजिर हों! मुजफ्फरपुर जिला उपभोक्ता आयोग ने भेजा नोटिस, 29 अक्टूबर को उपस्थित होने का निर्देश

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 Aug 2024 09:07:03 PM IST

मुकेश अंबानी हाजिर हों! मुजफ्फरपुर जिला उपभोक्ता आयोग ने भेजा नोटिस, 29 अक्टूबर को उपस्थित होने का निर्देश

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: भारत के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को जियो मोबाइल कंपनी के उपभोक्ता की शिकायत पर नोटिस भेजा गया है। मुजफ्फरपुर के जिला उपभोक्ता आयोग ने उन्हें हाजिर होने को कहा है।


ब्रह्मपुरा थाना के जूरन छपरा रोड नंबर 5 के रहने वाले विवेक कुमार ने मुकेश अंबानी के खिलाफ परिवाद दायर किया था। मुकेश अंबानी के खिलाफ 10 लाख 30 हजार रूपये का दावा ठोका था। अब उन्हें 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में उपस्थित होने को कहा है। 


शिकायतकर्ता विवेक कुमार का आरोप है कि आइडिया से जियो में उसने अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट कराया तो सिम बंद कर दिया गया। मोबाइल नंबर बंद किये जाने से उसे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। इसी बात से आहत विवेक ने मुकेश अंबानी की कंपनी जियो पर 10 लाख 30 हजार रुपये का दावा ठोका है।