बाल-बाल बची जान: मुहर्रम जुलूस के दौरान गोपालगंज के बाद बांका में हादसा, करंट लगने से 10 लोग झुलसे

बाल-बाल बची जान: मुहर्रम जुलूस के दौरान गोपालगंज के बाद बांका में हादसा, करंट लगने से 10 लोग झुलसे

BANKA: गोपालगंज में ताजिया जुलूस के दौरान 10 लोगों के झुलसने की घटना के बाद अब बांका में बड़ा हादसा हो गया है। यहां ताजिया हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिससे जुलूस में शामिल 10 लोग बुरी तरह से झुलस गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुईया थाना क्षेत्र के अबरखा मोड़ के पास की है।


बताया जा रहा है कि मुहर्रम के मौके पर सुईया थाना क्षेत्र के जेरुआ मुस्लिम टोला के रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया का जुलूस निकाला था। जैसे ही जुलूस अबरखा मोड़ के पास पहुंचा, वहां बड़ा हादसा हो गया। ताजिया सड़क के ऊपर बिजली के 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया, जिससे ताजिया के पास मौजूद 10 लोग बुरी तरह से झुलस गए।


हादमें झुलसे लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए कटोरिया के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही बांका डीएम और एसपी अस्पताल पहुंचे और झुलसे लोगों का हाल जाना। बता दें कि मुहर्रम को लेकर सुबह से ही ग्रामीण इलाकों में बिजली को काट दी गई थी लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण हाई टेंशन तार की बिजली नहीं काटी गई थी, जिससे यह हादसा हो गया। गनीमत की बात रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।