मुफ्त कोरोना टीका पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- शुक्रिया! विपक्ष की वजह से ही सही लेकिन देर आए दुरुस्त आए!

मुफ्त कोरोना टीका पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- शुक्रिया! विपक्ष की वजह से ही सही लेकिन देर आए दुरुस्त आए!

PATNA: सरकार ने 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत की घोषणा की। एक मई से अब 18 साल से ऊपर का हर व्यक्ति कोरोना का टीका लगवा सकेगा। अभी तक 45 साल से ऊपर के लोगों को ही कोरोना का टीका लग रहा था। मुफ्त कोरोना टीकाकरण पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। इसे लेकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के ट्वीट का जवाब दिया है। तेजस्वी यादव ने रिट्विट करते हुए लिखा। शुक्रिया! विपक्ष की वजह से ही सही लेकिन देर आए दुरुस्त आए!



बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने 18 वर्ष या उससे ऊपर आयु के लोगों को राज्य सरकार द्वारा मुफ्त टीका दिए जाने संबंधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि शुक्रिया! विपक्ष की वजह से ही सही, लेकिन देर आए दुरुस्त आए! सर्वविदित है आपको कथनी और करनी में हमेशा भारी फर्क रहा है। जानना चाहता हूं कि 10 करोड़ आबादी के टीकाकरण का आपके पास क्या समग्र प्लान है   या फिर 19 लाख नौकरी-रोजगार की तरह इसे भी कोरी  घोषणा मात्र ही समझा जाए?




तेजस्वी ने पूछा कि लगभग 10 करोड़ आबादी के टीकाकरण का सरकार के पास क्या समग्र प्लान है। उन्होंने कहा कि या फिर 19 लाख नौकरी-रोजगार की तरह इसे भी कोरी घोषणा मात्र ही समझा जाए। अब जबकि केन्द्र सरकार ने राज्यों को खुद वैक्सीन खरीदने को कहा है तो राज्य सरकार बताए कि उसने वैक्सीन प्रोक्योरमेंट का क्या प्लान बनाया है? उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में 4 महीने में मात्र 4 प्रतिशत लोगों को टीका दिया गया है। इस गति से अगर टीकाकरण अभियान चलता रहा तो सम्पूर्ण टीकाकरण करने में 8-9 साल लग जाएंगे। है कि नहीं?