मृतका के परिजनों से मिलने रोहतास पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, 2 दिन पहले हुई थी 19 साल की लड़की की हत्या

मृतका के परिजनों से मिलने रोहतास पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, 2 दिन पहले हुई थी 19 साल की लड़की की हत्या

ROHTAS: रोहतास के इंद्रपुरी स्थित मिठोपुर में 2 दिन पहले नीतू कुमारी नामक एक छात्रा की हत्या कर दी गयी थी। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा मृतका के परिजनों से मिलने पहुंच गये। इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार चल रही है। इस सरकार में कोई भी अपराधी क्राइम करके बच नहीं सकता।


उन्होंने बताया कि कमलेश कुशवाहा की 19 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी की हत्या की जानकारी जैसे ही उन्हें सूचना मिली, उन्होंने परिजनों से मिलने का कार्यक्रम बनाया। फिर पुलिस के वरीय अधिकारियों से बातचीत की। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि इस सरकार में कोई अपराध करके बच नहीं सकता है। जिस तरह से नबीनगर में श्रेया हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली गई। ठीक उसी तरह नीतू हत्याकांड का भी खुलासा जल्द होगा। इस पूरे मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है।