LUCKNOW : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लगातार अपने राज्य के लोगों को सुरक्षित से घर वापसी कराने का अभियान जारी रखा है। योगी सरकार हरियाणा के बाद अब मध्यप्रदेश में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को निकालने का काम शुरू करने जा रही है। मध्यप्रदेश में फंसे मजदूरों का वापसी अभियान आज से शुरू होगा। लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के छात्र और मजदूर जहां कहीं भी फंसे हुए हैं योगी सरकार ने उनको सुरक्षित घर तक पहुंचाया है।
योगी सरकार में राजस्थान के कोटा में फंसे उत्तर प्रदेश के छात्रों को सैकड़ों बसों के जरिए वापस बुलाया था। इन सभी की प्रॉपर स्क्रीनिंग की गई थी और अब सभी बच्चे अपने परिवार के साथ हैं। उसके बाद योगी सरकार ने हरियाणा में फंसे मजदूरों को भी वापस बुलाया और अब मध्य प्रदेश में फंसे मजदूरों की बारी है।
मध्यप्रदेश में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए सरकार जो अभियान शुरू करने जा रही है उसके बारे में खुद मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक नारा दिया है कि वह हर प्रवासी मजदूर प्रतियोगी छात्र और युवा को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाएगी।