कोरोना से IAS अधिकारी की मौत, गृह विभाग में थे सचिव

कोरोना से IAS अधिकारी की मौत, गृह विभाग में थे सचिव

DESK: कोरोना के कारण एक आईएएस अधिकारी की मौत हो गई है. मृतक अधिकारी मसूद अख्तर मध्य प्रदेश गृह विभाग में सचिव थे. उनकी मौत के बाद कई अधिकारियोंं ने दुख जताया है.  

डॉक्टरों ने बताया कि मसूद अख्तर कोरोना पॉजिटिव थे. उनका इलाज चल रहा था. इस बीच आज सुबह उनको हार्ट अटैक आया. जिसके बाद उनको वेंटिलेटर पर लेकर स्टाफ जा रहे थे. लेकिन इस दौरान ही मौत हो गई. उनको बचाने की कोशिश की गई. 

एक माह से हॉस्पिटल में थे भर्ती

डॉक्टरों ने बताया कि एक माह से भोपाल के नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद उनको यहां पर लाया गया था. उनको लंग्स इंफेक्शन भी हुआ था. लेकिन वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे थे. 1986 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे. उनकी पत्नी अंजू दुबे अख्तर और उनका एक 8 साल बेटा है. उनकी मौत के बाद कई अधिकारियों ने दुख जताया है. वह कई जिलों में डीएम रह चुके थे. सूबे में पहली बार किसी आईएएस अधिकारी की मौत कोरोना से हुई है. कोरोना संकट में इससे पहले कई डॉक्टर, पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है.