MP में अभी भी 4 विधायक संपर्क से बाहर, सीएम कमलनाथ हैं परेशान

MP में अभी भी 4 विधायक संपर्क से बाहर, सीएम कमलनाथ हैं परेशान

BHOPAL:  मध्य प्रदेश में भले ही कांग्रेस की सरकार गिराने की कोशिश विफल हो गई है, लेकिन अभी भी कांग्रेस के 3 और एक निर्दलीय विधायक संपर्क से बाहर है. जिसको लेकर सीएम कमलनाथ की परेशानी बढ़ गई है. इसको लेकर जमकर राजनीति हो रही है. एक दूसरे पर पार्टियां आरोप लगा रही है.

सभी संपर्क फेल

गायब कांग्रेस के विधायकों में बिसाहू लाल सिंह, हरदीप सिंह डंग और रघुराज सिंह कंसाना और इसके अलावा निर्दलीय सुरेंद्र सिंह शेरा शामिल हैं. इन विधायकों से संपर्क करने की लागातार कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई संपर्क नहीं हो सका है. 

बुधवार की रात लौट आए 6 विधायक

सियासी तूफान के बीच मंगलवार से गुड़गांव में एक होटल में रूके कांग्रेस के 11 विधायकों में से 6 विधायक बुधवार की रात भोपाल लौट जाए. जिसके बाद कांग्रेस ने राहत की सांस ली है, लेकिन बाकी 3 विधायक के नहीं आने से परेशानी बढ़ी हुई है. वही, बीएसपी की विधायक भी भोपाल लौट आई है. 

बीजेपी सरकार गिराने की साजिश का आरोप

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि भाजपा कमलनाथ सरकार गिराने के लिए ऑपरेशन चला रही है. सिंह ने कहा कि इस हॉर्स ट्रेंडिंग में शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, संजय पाठक, विश्वास सांरग, भूपेंद्र सिंह शामिल हैं. मोदी शाह जी काला धन तो आपकी पार्टी में है. आप विदेशों में कहां ढूंढते हो.