PATNA: मौसम विभाग ने बिहार के दस जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात को लेकर अलर्ट किया है. इस दौरान लोगों को बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग अनुसार बिहार में मॉनसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है. इसको लेकर मॉनसून की अक्षीय रेखा के पटना और वाराणसी से गुजरने और पूर्वी उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश तक एक ट्रफ रेखा बनने की वजह से बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की स्थिति बनी हुई है.
इन जिलों को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में दरभंगा, शिवहर, समस्तीपुर,सुपौल,सीतामढ़ी, सारण, सीवान, मधुबनी, खगड़िया,समस्तीपुर,अररिया, किशनगंज शामिल हैं. इन जिलों तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. बता दें कि बिहार में गुरुवार को भी वज्रपात से 8 लोगों की मौत हो गई थी.