और थोड़ी देर होती तो ना जाने क्या हो जाता, जानिए क्यों ?

1st Bihar Published by: 11 Updated Sun, 07 Jul 2019 03:33:09 PM IST

और थोड़ी देर होती तो ना जाने क्या हो जाता, जानिए क्यों ?

- फ़ोटो

MOTIHARI: अगर और थोड़ी देरी होती तो ना जाने क्या हो जाता. शहर के बरियापुर दुर्गा चौक के पास अचानक एक ट्रक में आग लग गयी. आग इतनी भयानक लगी की पास खड़े दूसरे ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया. और देखते ही देखते दोनों ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. दरअसल ट्रक में वेलडिंग करने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया. सिलेंडर के फटते ही ट्रक में आग पकड़ ली. अभी कुछ देर में आग भयानक रूप धर दिया. जबतक दमकल की टीम पहुंची तबतक दो ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो चुके थे. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत नहीं होने की खबर है.