1st Bihar Published by: Updated Tue, 12 Jan 2021 12:46:00 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: 10 वीं में पढ़ाई करने वाली छात्रा के साथ स्कूल का डायरेक्टर का रेप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि डायरेक्टर उससे धमकी देकर दो साल में कई बार उसके साथ रेप किया. यह घटना मोतिहारी के सिकरहना की है.
केस दर्ज
बताया जा रहा है कि स्कूल डायरेक्टर का कई मैसेज वायरल हुआ तो इस मामला का खुलासा हुआ. पीड़िता ने डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. ढाका थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन डायरेक्टर फरार है. उसके एक परिजन को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच लिए भेज दिया है. इस घटना से नाराज लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी किया है.
2 साल पहले पहली बार किया था रेप
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वह दो साल पहले 8वीं में पढ़ती थी तो उस दौरान ही डायरेक्टर आबिद खान अपनी बहन के माध्यम से ऑफिस में बुलाया और उसके साथ छेड़खानी की. कुछ दिनों के बाद उसके साथ रेप किया और धमकी दिया कि अगर किसी को बताओगी तो हत्या कर देगा. वह डर से किसी को नहीं बतायी. वह दो सालों के बीच कई बार उसके साथ रेप किया.