MOTIHARI : बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां बेटी की अफेयर से नाराज पिता ने पहले उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी सुसाइड करने की कोशिश की है.
मामला पूर्वी चंपारण के छोड़ादानो प्रखंड के खैरा पंचायत की है. जहां सरवर आलम ने अपनी 18 साल की बेटी नुसरत फातिमा की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर करंट लगाकर सुसाइड का प्रयास किया. गंभीर हालत में उसे इलाजे के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि बेटी कोटा में रहकर पढ़ाई कर रही थी. लॉकडाउन के बाद से वह घर वापस आ गई थी और तभी पिता ने उसे किसी से फोन पर बात करते देख लिया था. पूछने पर बेटी ने बताया कि उसका किसी से प्रेम प्रसंग है.
इसी बात से नाराज होकर पिता ने पहले बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर करंट लगाकर सुसाइड का प्रयास किया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुट गई है. लड़की के शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.