1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Sun, 01 Dec 2019 10:08:55 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : एक अजीबोगरीब घटना ने सबको चौंका कर रख दिया. मोतिहारी जिले में मामूली सी बता पर एक पति गले में फंदा आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. जहां पटेरवा गांव में मामूली सी बता पर एक पति गले में फंदा आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान गोलू नट के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक गोलू ने अपनी पत्नी से किसी काम के लिए 100 रुपये की मांग की. पत्नी ने उसे पैस नहीं दिया. वह घर से शौच के बहाने निकला और थोड़ी ही दूर पर शीशम के पेड़ पर गमछे का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया.
मौत की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई. गोलू के शव को पेड़ से लटकता देख ग्रामीणों ने फौरन उसके घरवालों को इसकी सूचना दी. मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक गोलू की मां सुगांधी देवी के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है.