बिहार: नाबालिग लड़की का अपहरण, सूचना देने के बाद भी नहीं आई पुलिस-बोली पहले FIR कराओ

बिहार: नाबालिग लड़की का अपहरण, सूचना देने के बाद भी नहीं आई पुलिस-बोली पहले FIR कराओ

MOTIHARI: बिहार में अपराध कंट्रोल करने के लिए अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार बैठक कर रहे हैं, लेकिन पुलिस सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. मोतिहारी में जब 6वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की का अपहरण हुआ तो परिजनों ने आरोपियों के बारे में सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कहा कि पहले थाना में आकर केस दर्ज कराओ. उसके बाद ही कुछ करेंगे. यह मामला नगर थाना क्षेत्र का है.

बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की को अपराधियों ने मंगलवार को अगवा कर लिया, लेकिन पुलिस अपनी मनमर्जी करती रही. जिसको लेकर परिजनों का गुस्सा चरम पर है. लड़की के परिजनों ने बताया कि वे लड़की के अपहर्ताओं का पता लगाकर उसके घर पर पहुंच गए और नगर थाना की पुलिस को लड़की की बरामदगी के लिए बुलाते रहे, लेकिन वह नहीं पहुंची. पुलिस के नहीं आने के कारण आरोपी लड़की को लेकर भाग गए. 

परिजनों ने एसपी को दी सूचना

परेशान परिजनों ने इसके बारे में एसपी को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई. पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है. लेकिन लड़की के बारे में अब तक कुछ भी जानकारी नहीं मिल पायी है. थानाध्यक्ष गौरी कुमारी ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.