1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 Jan 2021 09:26:46 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHAR: अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. डबल मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. यह घटना घोड़ासहन के ललुआ गांव की है.
दोनों एक ही परिवार के
जिन दो लोगों की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है वह एक ही परिवार के थे. हत्या के पीछे बताया जा रहा है कि पहले से जमीन विवाद चल रहा था. जिसके कारण ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस जमीन विवाद में बता रही हत्या
मृतकों के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात 15-20 की संख्या में अपराधी घर आए और दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है. पुलिस ने दावा किया है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद है. पड़ोसी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी हुई है.