MOTIHARI: गंडक नदी का बांध टूटा तो उसकी चपेट में एक बुजुर्ग आ गया था. पानी की तेज धारा में बहता गया. इस बीच एक पेड़ मिला तो वह पकड़ लिया. इस दौरान ही उस रास्ते से एनडीआरएफ की टीम जा रही थी. इस दौरान बुजुर्ग ने आवाज दिया तो टीएम उसके पास पहुंची. इस दौरान डीएम ने बुजुर्ग को पकड़कर नाव पर चढ़ाया.
बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की टीम के साथ डीएम और एसपी बाढ़ का जायजा लेने नाव से निकले थे संग्रामपुर प्रखंड के भवानीपुर में निकले थे. इस दौरान ही बुजुर्ग ने नाव देख आवाज लगाई टीम बुजुर्ग के पास पहुंची. नाव पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीनचंद्र झा पर सवार थे. डीएम ने बुजुर्ग के पास चलने के लिए बोला.
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर बुजुर्ग फंसे थे वहां पर नाव का जाना संभव नहीं था. फिर दूसरी तरह से नाव को लेकर टीम गई. इस दौरान एक रस्सी फेंककर उससे पकड़ने के लिए बोला गया. फिर बुजुर्ग के पास नाव पहुंची तो डीएम ने बुजुर्ग का हाथ पकड़ा और नाव पर चढ़ाया. रेस्क्यू के बाद बुजुर्ग ने राहत की सांस ली. उसने बताया कि वह पानी की तेज धारा में बहता जा रहा था. कुछ समय में नहीं आ रहा था. लेकिन इस बीच धारा के साथ कई पेड़ लगे थे उस दिशा में चला गया और पेड़ पकड़ लिया