मोतिहारी में छौड़ादानो के सीओ की दबंगई, अधिकारी ने दिव्यांग का फोड़ा सिर, परिजनों को झूठे केस में फंसाने की धमकी

मोतिहारी में छौड़ादानो के सीओ की दबंगई, अधिकारी ने दिव्यांग का फोड़ा सिर, परिजनों को झूठे केस में फंसाने की धमकी

MOTIHARI : पूर्वी चंपारण में अतिक्रमण हटाने के दौरान छौड़ादानो सीओ की दबंगई देखने को मिली है. अधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दिव्यांग का सिर फोड़ दिया. घायल दिव्यांग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने पीड़ित के परिजनों को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी है. पूरी घटना जिले के छौड़ादानो के विशुनपुरवा गांव की है. जहां दरपा थाना इलाके के विशुनपुरवा गांव में अतिक्रमण को हटाने गए छौड़ादानो सीओ एक दिव्यांग से उलझ गए. सीओ ने उसका सिर फोड़ दिया. पीड़ित की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि अंचलाधिकारी के निर्देश पर गांव में अतिक्रमण हटाया जा रहा था. इस दौरान दिव्यांग रामबिहारी प्रसाद यादव अपनी झोपड़ी को हटा रहे थे. असमर्थ होने के कारण उनसे थोड़ी देर हो गई. जिसके कारण सीओ उसपर नाराज हो गए और वह खुद लाठी बरसाने लगे. जिसके कारण दिव्यांग का सिर फट गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित के भाई रामबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि अंचलाधिकारी की ओर से पूरे परिवार को केस में फंसाने की धमकी जी जा रही थी. छौड़ादानो अंचलाधिकारी ने पीड़ित व्यक्ति के ऊपर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है. हालांकि मामले के बारे में विशेष जानकारी मांगने पर उन्होंने कहा कि मीडिया से बात करने के वो हकदार नहीं हैं. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट