ब्रेकिंग न्यूज़

PM और एक महिला विधायक का मॉर्फ कर FB पर आपत्तिजनक फोटो डालने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज, बिहार पुलिस ने लिया एक्शन धनकूबेर निकला उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद: करोड़ों की जमीन और निवेश का खुलासा, जानिये पत्नी के नाम पर कितना है जमीन? SAHARSA: गैस लीकेज रहने के कारण सिलेंडर में लगी आग, बाप-बेटे झुलसे लालू की पार्टी पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज, कहा.. बिहार में आरजेडी का हश्र डायनासोर के जैसा होगा Amazon ने लॉन्च किया नया Price History फीचर, अब सेल की ‘फर्जी डिस्काउंट’ ट्रिक से बचेगा ग्राहक Bihar News: बिहार के स्कूलों में लागू होगा डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम, टैबलेट से बच्चों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी Bihar road construction : बिहार में गांवों में बदलेगी सड़कों की सूरत , ग्रामीण कार्य मंत्री का बड़ा फैसला; अब सरकार लीज पर लेगी जमीन अपने कलेजे के टुकड़े के लिए तेंदुए से भिड़ गई महिला: किसी तरह बचाई बेटे की जान, घायल मां-बेटे अस्पताल में भर्ती Infants Health Risk: बिहार में मां की दूध में मिला खतरनाक जहर, हो जाएं सावधान; जान लें पूरी खबर Bihar Encroachment Drive : बिहार में नई सरकार बनते ही ऑपरेशन बुलडोजर शुरू, कई शहरों में अतिक्रमण हटाने पर मची अफरा-तफरी

मोटापा कम करने का रामबाण : इन चीजों से कर लें तौबा, तेजी से घटेगा वजन

1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Sep 2021 11:49:19 AM IST

मोटापा कम करने का रामबाण : इन चीजों से कर लें तौबा, तेजी से घटेगा वजन

- फ़ोटो

DESK : मोटापे की समस्या इन दिनों लोगों में आम होती जा रही है. हम लोग मशीनों से इस कदर घिरते चले जा रहे हैं कि हमें योग और व्यायाम करने का फुर्सत ही नहीं मिल पाटा है. साथ ही साथ हम अपने खान-पान में उन चीजों को लगातार शामिल कर रहे हैं जो बड़ी तेजी से वजन बढ़ाने का काम करती हैं. इनमें मौजूद फैट और कार्बोहाइड्रेट से बॉडी को अचानक से हाई कैलोरी मिल जाती है, जिसे बर्न करना आसान नहीं होता है. आइए आपको बताते हैं वजन घटाने के लिए आपको किन चीजों से दूर रहने की ज़रूरत है.


1. आलू : ज्यादातर लोगों को हरी सब्जियों में आलू का कॉम्बिनेशन काफी पसंद आता है. लेकिन इस सदाबहार फूड से इंसान का वजन तेजी से बढ़ सकता है. आलू में काफी ज्यादा कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है. इसके बने पराठे और फ्रेंच फ्राइज शरीर के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं. 


2. चावल : इसमें कोई संदेह नहीं कि चावल गुड फैट का एक स्रोत है. लेकिन एक कप चावल में न सिर्फ 200 कैलोरी होती है, बल्कि कार्बोहाइड्रेट भी होता है, जो आपका वजन बढ़ने के लिए जिम्मेदार होता है.


3 .रेड मीट या चर्बी वाला मांस : अगर आप रेड मीट का सेवन करते हैं तो इसे जल्द से जल्द छोड़ दें. ये न सिर्फ वजन बढ़ाता है, बल्कि इससे कई तरह की हार्ट डिसीज होने की संभावनाएं भी बढ़ती हैं. इसके अलावा चर्बी वाला मांस भी शरीर में फैट बढ़ाता है.  


4. शकरकंद : 100 ग्राम शकरकंद में करीब 86 कैलोरी के अलावा स्टार्च और कार्बोहाइड्रेट होता है. इसे खाने की सलाह केवल उन लोगों को दी जाती हैं, जिनका वजन पहले से ही कम है. यह आसानी से वजन बढ़ा सकता है. 


5. स्वीट कॉर्न : फूड कॉर्नर पर आपने कई बार लोगों को स्वीट कॉर्न का जायका लेते देखा होगा. आपको बता दें कि स्वीट कॉर्न में काफी मात्रा में स्टार्च पाया जा जाता है जो तेजी से वजन बढ़ाने का काम करता है. 


इसके अलावा भरपूर नींद नहीं लेने से भी हम सुस्त और मोटे हो जाते है. बंद फ़ूड पैकेट्स को खाना या पिज़्ज़ा और बर्गर जैसे चीज़ों को खाना जिसमें कैलोरी बहुत होती है या जिनका सेवन करना नुकसानदायक होता है. कसरत न करना या शारीरिक रूप से सक्रिय नहीं रहने पर भी वजन बढ़ सकता है. अगर हमें अपने आप को फिट रखना है तो हर दिन कसरत करना ज़रूरी है.