PATNA: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरु होगा. यह सत्र 26 जुलाई तक चलेगा. इस सत्र में कुल 21 बैठकें होंगी. इस सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है. विपक्ष राज्य में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश में जुटा है. तो वहीं सूबे की बिगड़ती कानून व्यवस्थ को लेकर भी विपक्ष खासा हमलावर है.
चमकी बुखार को लेकर विपक्ष के हमले के बीच सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. इस मसले को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरने की कोशिश शुरु कर दी है.
शुक्रवार को शुरु होने वाली बैठक में राजद नेता तेजस्वी भी हिस्सा लेंगे. इस बार 28 जून से 26 जुलाई तक चलने वाले विधानमंडल के मानसून सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. इसे देखते हुए बिहार विधानमंडल परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में पूर्व की तरह धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है.