मानसून सत्र के आखिरी दिन RJD ने रोजगार का मुद्दा उठाया, विधानसभा में किया प्रदर्शन

मानसून सत्र के आखिरी दिन RJD ने रोजगार का मुद्दा उठाया, विधानसभा में किया प्रदर्शन

PATNA : विधानमंडल के मानसून सत्र के आखिरी दिन में राष्ट्रीय जनता दल ने बेरोजगार के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले आरजेडी के विधायकों ने सदन पोर्टिको में इस पर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की सरकार की तरफ से 20 लाख रोजगार के वादे पर क्या पहल हो पाई, इसको लेकर लेकर आरजेडी विधायकों ने सवाल भी खड़े किए.


विधानमंडल का मानसून सत्र भले ही छोटा रहा हो लेकिन इस 5 दिनों के सत्र में आरजेडी ने अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरा है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले रोजगार के मुद्दे पर प्रदर्शन कहीं न कहीं आरजेडी के उस एजेंडे को दिखाता है, जो रोजगार से जुड़ा हुआ है.