सोमवार से कश्मीर में शुरु होगी पोस्टपेड मोबाइल सेवा, लोगों को मिलेगी राहत

सोमवार से कश्मीर में शुरु होगी पोस्टपेड मोबाइल सेवा, लोगों को मिलेगी राहत

DESK: जम्मू और कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद पहली बार केंद्र सरकार घाटी में मोबाइल सेवा बहाल करने जा रही है. सोमवार से कश्मीर घाटी में पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं शुरु हो जाएंगी. इस सेवा के बहाल होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. इस बात की जानकारी मुख्य सचिव  रोहित कंसल ने दी है.

जम्मू और कश्मीर में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं इसे देख प्रशासन ने वहां के लोगों को राहत देते हुए यह फैसला लिया है. घाटी में सुरक्षा के हालात को देख सरकार ने मोबाइल सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया था. मोबाइल सेवाएं कश्मीर प्रांत के सभी 10 जिलों में चालू की जाएंगी. 

सरकार के इस फैसले से कश्मीर घूमने जाने वाले पर्यटकों को भी काफी राहत मिलेगी. साथ ही इससे टूरिज्म को भी काफी फायदा होने की संभावना है. बता दें कि कश्मीर में लैंडलाइन सेवाएं पहले से ही चालू हैं लेकिन सरकार ने सुरक्षा के हालात को लेकर मोबाइल सेवाओं पर बैन लगा दिया था.