बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, AK-47 बरामदगी मामले में BDO ने दी गवाही

बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, AK-47 बरामदगी मामले में BDO ने दी गवाही

PATNA: मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उनके पैतृक गांव नदांवा के घर से एके 47 बरामद मामले में बाढ़ के तत्कालीन बीडीओ अमेंद्र कुमार सिन्हा ने अपना बयान दर्ज कराया है. 

बीडीओ ने एमपीएमएलए कोर्ट के प्रभारी जज प्रजेश कुमार सिंह की कोर्ट में गवादी दी. बीडीओ ने बताया कि 16 अगस्त 2019 को छापेमारी के दौरान वह मौजूद थे. उस समय उनकी भूमिका दंडाधिकारी के रुप में थी. उनके सामने ही अनंत सिंह के घर से एक 47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ था. 

गवाही के दौरान उन्होंने बताया कि बरामद सामानों की जो सूची बनी थी उस पर उन्होंने खुद साइन किया था. इस केस में अब तक 13 गवाहों से गवाही कराई गई है. अनंत सिंह को भी जेल से कोर्ट मे पेशी के लिए लाया गया. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 19 जनवरी को फिर से होगी.