PATNA : बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ पटना के स्पेशल कोर्ट में चल रही सुनवाई अब रफ्तार पकड़ चुकी है. मोकामा के आरजेडी विधायक के खिलाफ एके-47 बरामदगी मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से गवाही पूरी कर ली गई है. अभियोजन पक्ष में स्पेशल कोर्ट के प्रभारी जज प्रिंस कुमार के सामने आवेदन किया था कि इस मामले में उसकी तरफ से गवाही को बंद किया जाए कोर्ट ने अभियोजन पक्ष के इस आग्रह को स्वीकार कर लिया है.
विधायक अनंत सिंह के पैतृक घर से एके-47 के बरामदगी मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से अब तक कोर्ट के सामने 13 गवाहों का बयान दर्ज कराया जा चुका है. बाढ़ की तत्कालीन एएसपी लिपि सिंह के साथ-साथ केस के इन फॉर्मर बाढ़ के थानेदार संजीत कुमार और आईओ की हैसियत से लिपि सिंह समेत 13 गवाहों का बयान दर्ज हो चुका है. कोर्ट ने इस मामले में विधायक अनंत सिंह के खिलाफ बीते साल 10 अक्टूबर को आरोप का गठन किया था. इस मामले में पटना हाई कोर्ट के आदेश पर हर दिन सुनवाई हो रही है.
एके-47 बरामदगी मामले में अब 27 जनवरी को अनंत सिंह और एक अन्य आरोपी सुनील का बयान दर्ज कराया जाएगा. कोर्ट में धारा 313 के तहत दोनों आरोपियों का बयान दर्ज किया जाएगा. अभियोजन पक्ष की तरफ से गवाही खत्म होने और आरोपियों का बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट फैसले की तरफ आगे बढ़ेगा माना जा रहा है कि फरवरी के पहले हफ्ते में इस मामले में कोर्ट कोई फैसला सुना सकता है.