मोकामा में बाहुबलियों की पत्नी की अग्निपरीक्षा, नीलम और सोनम आज दाखिल करेंगी नामांकन

मोकामा में बाहुबलियों की पत्नी की अग्निपरीक्षा, नीलम और सोनम आज दाखिल करेंगी नामांकन

PATNA :  बिहार में मोकामा विधानसभा सीट और गोपालगंज सीट पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर बिहार के प्रमुख दलों के बीच चुनावी रणनीति बननी भी शुरू हो गयी है। इसके साथ ही इन सीटों पर उम्मीदवार के चयन में भी सभी दलों द्वारा जातीय समीकरण का भी विशेष ख्याल रखा गया है। जहां भूमिहारों का गढ़ कहे जाने वाले मोकामा विधानसभा से इसी जाती से ही उम्मीदवार का चयन किया गया है। ऐसे में अब बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आज यानि शुक्रवार को नामांकन दर्ज करने की अंतिम तिथि है। इस अंतिम समय में मोकामा सीट से भाजपा और महागठबंधन के उम्मीदवार आज अपना नामांकन दर्ज करवाएंगे। 



बाढ़ अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचन पदाधिकारी के सामने मोकामा विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा और राजद प्रत्याशियों द्वारा शुक्रवार को अपना  नामांकन दर्ज करेंगी। इसको लेकर दोनों प्रत्याशियों को के लिए अलग-अलग समय दिया गया है। प्रथम पाली में राजद की नीलम देवी तथा दूसरी पाली में भाजपा की सोनम देवी नामांकन करेंगी।इसके पीछे का कारण इन दोनों प्रत्याशियों के नामांकन के उमड़ने वाली भीड़ बताई जा रही है। हालांकि, इसको लेकर निर्वाचन पदाधिकारी ने इनके समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए बैठक भी की है। बता दें कि, इससे पहले इस सीट को लेकर गुरुवार को निर्दलीय धीरज कुमार और रास्ट्रीय जन संभावना पार्टी के तरफ से उपेंद्र सहनी ने नामांकन दाखिल किया है। 



गौरतलब हो कि, इस सीट को लेकर मुख्य लड़ाई दो बाहुबलियों के पत्नी के बीच है। जहां राजद के तरफ से मोकामा के निर्वर्तमान विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को अपना उम्मीदवार बनाया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ पहली बार इस सीट पर भाजपा अपने सिंबल से चुनाव लड़ रही है और भाजपा ने अनंत सिंह के खिलाफ पिछले कई वर्षों से चुनाव लड़ते आ रहे ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है।