हिंदुत्व पर मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- 'हिंदुस्तान में जन्म लेने वाल हर शख्स हिंदू'

1st Bihar Published by: Updated Thu, 26 Dec 2019 07:25:51 AM IST

हिंदुत्व पर मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- 'हिंदुस्तान में जन्म लेने वाल हर शख्स हिंदू'

- फ़ोटो

HYDERABAD: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुत्व पर बड़ा बयान दिया है. मोहन भागवन ने कहा है कि संघ की नजर में 130 करोड़ की आबादी हिंदू है. मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत में लोगों की संस्कृति और धर्म चाहे जो भी, वह हिंदू है.


हैदराबाद के विजय संकल्प सभा के दौरान मोहन भागवत ने कहा कि भारत देश, परंपरा से हिंदुत्ववादी है. मोहन भागवत ने कहा कि जो राष्ट्रवादी हैं, जो भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं, वे सब हिंदू हैं. सभी समाज हमारा है और संघ सबको एक करना चाहता है. 


मोहन भागवत ने इशारों में उन लोगों पर भी निशाना साधा जो नागरिकता कानून के बहाने हो रही हिंसा के पीछे के चेहरे और दिमाग हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए लोगों को आपस में लड़ाते भी है. उनके मन में भय उत्पन्न करके अपना साधन पूरा करते हैं. उन लोगों का रूप कुछ होता है लेकिन उनकी वास्तविकता स्वार्थी होती है.