शहाबुद्दीन की पत्नी औऱ बेटे का जेडीयू में स्वागत है: नीतीश के पार्टी के नेता ने दिया ऑफर

शहाबुद्दीन की पत्नी औऱ बेटे का जेडीयू में स्वागत है: नीतीश के पार्टी के नेता ने दिया ऑफर

PATNA : सिवान वाले मरहूम शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब औऱ बेटे ओसामा का जेडीयू में स्वागत है. जेडीयू के एक कद्दावर नेता ने खुला ऑफर दे दिया है. उनका कहना है कि शहाबुद्दीन की मौत के बाद उनकी कहानी खत्म हो गयी है. अब अगर उनकी पत्नी औऱ बेटा जेडीयू में आ जायें तो उनका स्वागत होगा.


जेडीयू नेता का ऑफर
शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब औऱ बेटे ओसामा को जेडीयू में शामिल होने का ये ऑफर सिवान के जेडीयू नेता अजय सिंह ने दिया है. अजय सिंह सिवान से जेडीयू सांसद कविता सिंह के पति हैं. अपनी मां को विधायक बनवा चुके हैं औऱ सिवान में वे नीतीश कुमार के प्रमुख सिपाहसलार माने जाते हैं. 


अजय़ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कि शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा अगर जेडीयू में आना चाहें तो उनका स्वागत है. अजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को किसी आदमी से कोई नफरत नहीं है. अगर कोई गलत करता है तो इसके गलत काम से परहेज है. इसलिए हिना शहाब औऱ ओसामा से जेडीय को कोई परहेज नहीं है.


बाहुबली अजय सिंह सिवान में शहाबुद्दीन के खिलाफ लड़ने वालों में से एक माने जाते रहे हैं. इसी बाहुबल ने नीतीश कुमार की पार्टी में उनका कद बहुत ऊंचा कर दिया. सबसे पहले उन्होंने अपनी मां जगमातो देवी को जेडीयू से विधायक बनवाया था. लेकिन विधायक रहते ही जगमातो देवी का निधन हो गया था.


उपचुनाव होना था औऱ कई संगीन मामलों के आरोपी अजय सिंह उम्मीदवार बनने के योग्य नहीं थे. लिहाजा आनन फानन में उन्होंने शादी की. उस वक्त पितृपक्ष चल रहा था जिसमें हिन्दू रीति रिवाज के तहत शादी विवाह हो ही नहीं सकती. लेकिन अजय सिंह ने पितृपक्ष में शादी की औऱ उनकी पत्नी कविता सिंह को जेडीयू ने शादी के गिफ्ट में विधानसभा उप चुनाव का टिकट दिया. 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने कविता सिंह को सिवान संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया औऱ वे सांसद भी चुन ली गयीं. 


अजय सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो दुनिया में ही नहीं है, उससे क्या लड़ना. अगर शहाबुद्दीन की पत्नी औऱ बेटे को जेडीयू के सिद्धांत और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा है तो उनका पार्टी में स्वागत है.