DELHI: नरेंद्र मोदी सरकार ने कृषि मंत्री का दायित्व संभाल रहे शिवराज सिंह चौहान का कद मोदी सरकार में और भी बढ़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को नई जिम्मेवारी सौंपी है। शिवराज सिंह चौहान अब सरकार की योजनाओं की समीक्षा करेंगे। पीएम मोदी ने अपनी नई टीम की कमान शिवराज सिंह चौहान के हाथों में दी है।
मध्यप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और अब मोदी कैबिनेट में कृषि मंत्री का दायित्व संभाल रहे शिवरांज सिंह चौहान देशभर में सरकार की नई और पूर्व की योजनाओं की समीक्षा करेंगे। पीएम मोदी द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी की हाल ही में हुई बैठक में सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हुए थे। अब इस कमेटी की बैठक शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में हर महीने आयोजित की जाएगी।
शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में गठित समूह की बैठक प्रधानमंत्री कार्यालय में होगी। बैठक में सभी सरकारी योजनाओं की समीक्षा के साथ साथ उसमें तेजी लाने के लिए सुझाव दिए जाएंगे। पीएम मोदी ने शिवराज सिंह को सभी योजनाओं की प्रगति देखने की शक्तियां प्रदान कर दी हैं। चौहान अब साल 2014 से लेकर अभी तक की मोदी सरकार की योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
बता दें कि बीते 18 अक्टूबर को इस समूह की पहली बैठक पीएमओ में आयोजित की गई थी। इस बैठक में सरकार के सभी सचिव शामिल थे। पीएम मोदी सरकारी योजनाओं के लागू होने में हो रही देरी को लेकर काफी चिंतित हैं। यही वजह है कि उन्होंने योजनाओं की समीक्षा करने की जिम्मेवारी शिवराज सिंह चौहान को दी है। शिवराज सिंह चौहान तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उन्हें सियासत का पुराना अनुभव है।