महिला सुरक्षा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, सभी थानों में खुलेगा महिला हेल्प डेस्क

महिला सुरक्षा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, सभी थानों में खुलेगा महिला हेल्प डेस्क

DELHI : महिला सुरक्षा को लेकर देश भर में मचे कोहराम के बीच इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है दिल्ली से जहां नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. महिलओं के हित में यह निर्णय लिया गया है. देशभर के थानों में महिला हेल्प डेस्क खोलने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने निर्भया फंड से 100 करोड़ रुपए आवंटित किया है. 


महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से यह बड़ा कदम उठाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने  देशभर के सभी थानों में महिला डेस्क बनाने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि बिहार समेत सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में यह योजना लागू होगी. सरकार का मानना है कि महिला हेल्पडेस्क बनने के बाद थानों को महिलाओं को काफी मदद मिलेगी.


गृहमंत्रालय एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूबे के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाने को कहा गया है. अधिकारी ने बताया कि जिन राज्यों के थानों में पहले से महिला हेल्प डेस्क है. उनको और मजबूत बनाया जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा जा रहा है कि महिला हेल्प डेस्क पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. बता दें कि फिलहाल सभी जिलों में महिलाओं की समस्याओं और उनकी परेशानियों के लिए महिला थाना का संचालन किया जाता है.