मोदी के राज्य में नीतीश ! अहमदाबाद के बिहार महोत्सव में लोगों ने खाया लिट्टी-चोखा, गया फगुआ

मोदी के राज्य में नीतीश ! अहमदाबाद के बिहार महोत्सव में लोगों ने खाया लिट्टी-चोखा, गया फगुआ

PATNA : पीएम नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की टीम पहुंची हुई है। अहमदाबाद में आयोजित बिहार महोत्सव में बिहार के लिट्टी-चोखा का जादू तो सर चढ़ कर बोल ही रहा है। गुजराती भाई बिहार में होली के मौके पर गाया जाने वाले फगुआ के सुर में सुर मिला रहे हैं।


अहमदाबाद में आयोजित तीन दिवसीय बिहार महोत्सव में विशिष्ट संस्कृति सांस्कृतिक कला रूपों प्रदर्शन हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर गुजरात के प्रसिद्ध लोक गायकी और नृत्य भंगिमाओं की प्रस्‍तुति हो रही है, साथ ही लोग इस परिसर में लगे स्‍टॉल्‍स के माध्‍यम से बिहार के आर्ट एंड क्राफ्ट के साथ बिहारी व्‍यंजनों से भी परिचित हो रहे हैं। कार्यक्रम में पहुंचे बिहार के पर्यटन मंत्री प्रमोद ने कहा कि  बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के नेतृत्‍व में एनडीए की सरकार बिहार की कला, संस्‍कृति और समृद्ध विरासत को दुनिया के समक्ष लाने और उन्‍हें संरक्षित करने के लिए तत्‍पर है।


सत्येन्द्र कुमार ने बिहार गौरव गीत 'वाल्मिकी ने रची रामायण...लव-कुश को जाने संसार, ये है मेरा बिहार...' गाकर समां बांध दिया। इसके अलावे उन्होनें मैथिली और भोजपुरी गीत भी गाए। इससे पहले दूसरे दिन के सांस्‍कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत कुमुद झा दीवान की ठुमरी गायन से हुई। निर्माण कला मंच द्वारा प्रस्‍तुत विदेसिया नाटक पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।