PATNA : सीएए-एनआरसी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव लगातार कैंपेनिंग कर रहे हैं। बिहार हो या झारखंड हर जगह पहुंच कर पप्पू यादव इसके खिलाफ सभाएं कर रहे हैं। झारखंड के चाईबासा से लौटने के बाद शनिवार को पप्पू यादव पटना के संपतचक प्रखंड मुख्यालय में पार्टी की तरफ से आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल होते हुए केन्द्र सरकार पर हमला बोला। उन्होनें नीतीश सरकार को भी लपेटे में लिया।
पप्पू यादव ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम से सवाल पूछा कि मोदी जी आपने देश में नफरत फैलाने के सिवा कोई काम किया भी है क्या? अगर हो तो जरूर बता दीजिएगा। उन्होनें कहा कि आज मोदी राज में गरीब राज्यों की संख्या 22 से बढ़कर 25 हो गयी लेकिन मोदी जी बस हिंदु-मुसलमान, श्मशान-कब्रिस्तान, बैकवार्ड-फारवर्ड, गाय और गंगा जैसे मुद्दों में उलझे रह गए।
वहीं नीतीश के शराबबंदी की आलोचना करते हुए कहा कि इसके बाद महिलाओं पर हिंसा ज्यादा बढ़ गया। शराब बंद होने का बाद बिहार का पैसा झारखंड,पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में चला गया। वहीं हत्या की वारदातों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गयी है। पप्पू यादव के कहा कि हत्या के पीड़ित परिवार से मुलाकात करते-करते मैं थक गया हूं।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से नीतीश की तुलना करते हुए कहा कि दिल्ली में पांच सालों में वहीं डॉक्टर, वहीं शिक्षक और उसी इंजीनियर ने वहां की तस्वीर बदल दी जबकि बिहार में आप 15 सालों के शासन में कुछ नहीं बदल सकें।