मोदी कैबिनेट से कई मंत्रियों का इस्तीफा, मंत्रिमंडल विस्तार से पहले इन चेहरों की छुट्टी

मोदी कैबिनेट से कई मंत्रियों का इस्तीफा, मंत्रिमंडल विस्तार से पहले इन चेहरों की छुट्टी

DELHI : नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बड़े फेरबदल से पहले कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि विस्तार से पहले लगभग आधा दर्जन चेहरों की मंत्रिपरिषद से छुट्टी कर दी गई है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार समेत इनमें कई बड़े चेहरें शामिल हैं. 


आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी कैबिनेट में विस्तार को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. लेकिन उससे पहले कई मंत्रियों का इस्तीफा लिया गया है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार के अलावा सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, महिला बाल विकास राज्य मंत्री देबोश्री चौधरी और रसायन-उर्वरक मंत्री सदनानन्द गौड़ा ने इस्तीफा दे दिया है. 


शाम छह बजे दिल्ली में मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए मंत्रियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह होगा. मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में कई नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. इसके साथ ही मंत्रिपरिषद की संख्या 53 से बढ़़कर 70 से अधिक हो जाएगी. कैबिनेट फेरबदल में कुछ मंत्रियों का कद भी बढ़ाया जा सकता है. इनमें प्रमुख हरदीप सिंह पुरी, आरके सिंह, अनुराग ठाकुर आधी का नाम चल रहा है.


बीते कुछ दिनों में कई नेताओं को मोदी 2.0 कैबिनेट के पहले विस्तार में मौका मिलने की संभावना जताई जा चुकी है. इनमें सबसे ऊपर कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम है. इसके अलावा असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे का नाम भी काफी ऊपर है.


बिहार से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और लोजपा के सांसद पशुपति कुमार पारस का नाम मंत्रिमंडल में शामिल होने की रेस में है. इनका नाम लगभग तय हो गया है. दोनों नेता दिल्ली पहुँच कर पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं. जेडीयू के सांसद और सीएम नीतीश के बेहद करीबी नेता ललन सिंह और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पत्ता साफ़ होने की ख़बरें सामने आ रही हैं.