रिंग बजते ही ब्लास्ट हो गया पॉकेट में रखा स्मार्ट फोन, हादसे में युवक बुरी तरह घायल

रिंग बजते ही ब्लास्ट हो गया पॉकेट में रखा स्मार्ट फोन, हादसे में युवक बुरी तरह घायल

BHAGALPUR: भागलपुर में मोबाइल पर रिंग होते ही पॉकेट में रखा स्मार्ट फोन ब्लास्ट कर गया। इस घटना में युवक बुरी तरह से घायल हो गया है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को जानने के बाद हर कोई हैरान है।


दरअसल, नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर बंगाली टोला निवासी शांति समिति के सदस्य संजय कुमार यादव के छोटे भाई जयदेव यादव के पॉकेट में मोबाइल ब्लास्ट कर गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। परिजनों ने घायल जयदेव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।


परिजनों की मानें तो जयदेव स्नान करने के लिए गया था। उसका मोबाइल फोन लगातार रिंग हो रहा था। जयदेव ने जैसे ही फोन को पॉकेट से निकालने की कोशिश की जोरदार धमाके के साथ वह ब्लास्ट कर गया। इस मामले में नाथनगर चिकित्सा प्रभारी डा. अनुपमा सहाय ने बताया कि ऐसी घटना पहले भी देखने को मिली है कि कॉल आते ही मोबाइल ब्लास्ट किया है। ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।