मोबाइल में चाइनीज ऐप को लेकर UP में बड़ा फैसला, STF ने सभी कर्मियों को अनइंस्टॉल करने को कहा

मोबाइल में चाइनीज ऐप को लेकर UP में बड़ा फैसला, STF ने सभी कर्मियों को अनइंस्टॉल करने को कहा

PATNA : भारत-चीन के बीच बढ़ते तनाव को लेकर देश के अंदर अब चीन के खिलाफ बड़े फैसले होने लगे हैं उत्तर प्रदेश में चाइनीस मोबाइल ऐप को लेकर एक बड़ा फैसला हुआ है उत्तर प्रदेश से स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ ने अपने कर्मियों को मोबाइल से चाइनीज ऐप हटाने का निर्देश दिया है


बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ ने एक गोपनीय पत्र जारी कर अपने सभी कर्मियों को चाइनीज एप अनइनस्टॉल करने का निर्देश दिया है एसटीएफ को आशंका है कि चाइनीस ऐप के जरिए मोबाइल से डाटा की चोरी हो सकती है एसटीएफ ने इसके लिए कुल 52 चाइनीस एप्स की लिस्ट भी जारी की है


बलवान घाटी में हुई झड़प के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियां लगातार चाइनीज मोबाइल ऐप्स की मॉनीटरिंग कर रही है खुफिया एजेंसियों ने 52 ऐसे एप्स के लिस्ट सरकार को दी है जो चीन से जुड़े हुए हैं और उनको ब्लॉक करने की मांग की गई थी या लिस्ट अप्रैल महीने में ही तैयार कर ली गई थी इस लिस्ट में टिक टॉक जूम एप यूसी ब्राउजर क्लीन मास्टर जेंडर और शेयर चैट जैसे पॉपुलर ऐप शामिल है