होली के दिन फोन को लेकर हुआ विवाद, पति ने पत्नी की हत्या कर खुद दे डाली जान

1st Bihar Published by: Updated Tue, 30 Mar 2021 07:55:53 AM IST

होली के दिन फोन को लेकर हुआ विवाद, पति ने पत्नी की हत्या कर खुद दे डाली जान

- फ़ोटो

DELHI : होली के दिन में मामूली सी बात पर पति और पत्नी की जान चली गई। घटना दिल्ली के नरेला इलाके की है जहां होली के दिन फोन को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया है कि गुस्साए पति ने पत्नी की बुरी तरह से पिटाई कर दी। पिटाई इतनी जबरदस्त थी कि पत्नी की मौत हो गई। 


पत्नी की मौत के बाद पति को अपनी गलती का एहसास हुआ और आक्रोश ठंडा पड़ने के बाद उसने पश्चाताप में अपनी जान दे डाली। पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी आत्महत्या कर ली। होली के दिन दंपति की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। दो लोगों की मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। 


पति-पत्नी की मौत के मामले में पुलिस ने छानबीन की और फिर दोनों के लोगों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक पति और पत्नी के बीच संबंध बेहद अच्छे थे लेकिन होली के दिन एक मामूली सी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों की जान चली गई।