मोबाइल को लेकर दोस्त ने किया जानलेवा हमला, गला रेतकर मारने की हुई कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

मोबाइल को लेकर दोस्त ने किया जानलेवा हमला, गला रेतकर मारने की हुई कोशिश, दो आरोपी  गिरफ्तार, एक फरार

SASARAM: बड़ी खबर इस वक्त की सासाराम से आ रही है। सासाराम के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक युवक की गर्दन रेतकर हत्या करने की कोशिश की गई। बताया जाता है कि घायल अभिषेक चंद्रवंशी डेहरी ऑन सोन के बाबूगंज मोहल्ले का रहने वाला है। 


अपने दोस्तों के साथ अभिषेक ताराचंडी घूमने आया था। बाद में दोस्तों के बीच ही विवाद हो गया। जिसके बाद तीन दोस्तों ने मिलकर अभिषेक की गर्दन रेतने की कोशिश की। बाद में चीख-पुकार होने पर स्थानीय लोग जुटे जिसके बाद किसी तरह उसकी जान बची। 


आरोपी की पहचान यासीन, आशिफ खान और संजू खान के रूप में की गयी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संजू खान और आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आशिफ खान मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 


गिरफ्त में आए संजू खान ने बताया कि मोबाइल के लेन-देन को लेकर दोस्तों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की बात हत्या तक पहुंच गयी। घायल अभिषेक का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।