मोबाइल दुकानदार से मांगी गई 10 लाख रुपये की रंगदारी, मांग पूरी नहीं होने पर अपराधियों ने दी हत्या की धमकी

1st Bihar Published by: Updated Mon, 08 Feb 2021 02:25:00 PM IST

मोबाइल दुकानदार से मांगी गई 10 लाख रुपये की रंगदारी, मांग पूरी नहीं होने पर अपराधियों ने दी हत्या की धमकी

- फ़ोटो



SITAMARHI: सूबे में अपराधी बेलगाम हो गए है। अपराधियों ने इस बार सीतामढ़ी के एक मोबाइल दुकानदार से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं दिए जाने पर जान से मारने की धमकी भी अपराधियों ने दी है। इस संबंध में मोबाइल व्यवसायी साकेत चमरिया ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।


रंगदारी मांगे जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अपराधियों द्वारा 10 लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने की घटना से व्यवसायी साकेत चमरिया के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्य भी काफी दहशत में हैं और पुलिस से इस संबंध में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। रंगदारी की मांग से जिले के व्यवसायी वर्ग भी सकते में हैं।