दानापुर में पानी की किल्लत, सड़क पर फूटा लोगों का गुस्सा

1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 25 Jun 2019 02:42:05 PM IST

दानापुर में पानी की किल्लत, सड़क पर फूटा लोगों का गुस्सा

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में गर्मी से लोग परेशान हैं. कई जिलों में पेयजल की समस्या है. राजधानी पटना के आस पड़ोस के इलाकों में भी पीने की पानी नहीं मिल रही है. इस परेशानी को लेकर दानापुर में लोगों ने सड़क जाम कर बवाल काटा. पानी की किल्लत झेल रहे लोगों में सरकार की कुव्यवस्था को लेकर काफी नाराजगी देखी गई. दानापुर के विशाल मेगा मार्ट के पास दानापुर-गांधी मैदान मेन रोड को जाम कर लोगों ने जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि गोला से लेकर गुरुद्वारा रोड तक के आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से पानी नहीं मिल रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से बोरिंग ख़राब है. पानी नहीं मिलने के कारण भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्कत हो रही है क्योंकि समय पर तैयारियां पूरी नहीं हो पा रही हैं.