लोकसभा से सस्पेंड सांसद की बहाल हुई सदस्यता, जानिए क्या है पूरा मामला

लोकसभा से सस्पेंड सांसद की बहाल हुई सदस्यता, जानिए क्या है पूरा मामला

DESK: राहुल गांधी की तरह लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैज़ल की लोकसभा सदस्यता सजा होने के बाद रद्द कर दी गई थी. बता दें कोर्ट से सजा पर रोक लगने के बाद भी उनकी सदस्यता बहाल नहीं हो रही थी. वो सुप्रीम कोर्ट में गए, आज सुनवाई से पहले उनकी सदस्यता बहाल हो गई.


आपको बता दें लक्षद्वीप के सांसद पीपी मोहम्मद फैजल को हत्या के प्रयास में दोषी करार देते हुए स्थानीय कोर्ट ने 11 जनवरी को 10 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव का भी ऐलान कर दिया.


जहां जनप्रतिनिधि कानून में प्रावधान है कि अगर किसी सांसद और विधायक को किसी मामले में 2 साल या उससे ज्यादा की सजा होती है, तो उनकी सदस्यता रद्द हो जाएगी. इसी कानून के तहत सूरत कोर्ट से मानहानि के मामले में दोषी पाए जाने के बाद राहुल गांधी की भी सदस्यता रद्द कर दी गई थी.