PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां हाईकोर्ट ने एमएलसी रीतलाल यादव को बेल दे दिया है. उच्च न्यायालय ने MLC रीतलाल यादव को प्रोविजनल बेल दिया है. आगामी 4 फ़रवरी को बड़ी बेटी की होने वाली शादी को लेकर उच्च न्यायलय ने रीतलाल यादव को बेल दिया है.
MLC रीतलाल यादव को उच्च न्यायालय ने प्रोविजनल बेल दिया है. दानापुर के कोथवां में आगामी 4 फ़रवरी को बड़ी बेटी की शादी होने वाली है. रीतलाल यादव लंबे अरसे से जेल में बंद हैं. मिली जानकारी के मुताबिक रीतलाल एफव को लम्बे अरसे बाद अपने परिवार के साथ रहने का मौका मिलेगा. रीतलाल यादव लगभग 11 दिन अपने परिवार के साथ रहेंगे. बेटी की शादी के लिए आगामी 29 जनवरी से 9 फरवरी के अवधि तक प्रोविजनल बेल मिला है. आगामी 9 फरवरी को निचली अदालत में रीतलाल यादव को सरेंडर करने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है.
रीतलाल यादव पटना बेउर जेल में बंद है. बेटी की शादी का हवाला देकर रीतलाल यादव के वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने पटना हाईकोर्ट में प्रोविजनल बेल के लिए याचिका दाखिल किया था. जिसे कोर्ट से मंजूरी मिल गई है. कोर्ट ने बेटी की शादी में शामिल होने के लिए रीतलाल यादव को प्रोविजनल बेल दिया है. गुरुवार को अमानुल्लाह साहब की बेंच ने दोनों पक्षों की बातों को सुनते यह फैसला लिया है. वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा के जूनियर काउंसिल माधव राज ने बताया की बेटी की शादी कार्यक्रम के लिए रीतलाल यादव को प्रोविजनल जमानत मिली है.